Virat Kohli hasn't Left any stone behind to perform their Best in England. Virat Kohli has yet smashed to centuries and two half centuries in On going Five test match series. Kohli has scored 440 runs in just Three test matches. He has now the highest test batting average in SENA countries. Kohli has 51.96 and Sachin tendulkar keeps 51.30 in SENA countries.
#IndiaVsEngland4thtest, #Viratkohli, #kohlisachin
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शतक ठोकने के बाद कोहली ने कई कीर्तिमान स्थापित किये तो कई पूर्व दिग्गजों को पछाड़ा भी. एक आंकड़े के मुताबिक़., भारतीय कप्तान का सेना देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट बैटिंग एवरेज है. कोहली ने इस मामले में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है. सचिन का इन चारों देशों में बैटिंग एवरेज 51.30 का है. तो वहीं, कोहली के इस समय 51.96 का है. दोनों बल्लेबाजों के बैटिंग एवरेज में कुछेक दशमलव का अंतर है. वहीं, तीसरे नंबर पर भारत के ही राहुल द्रविड़ भी काबिज हैं. राहुल का साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के देशों में टेस्ट बैटिंग एवरेज 49.38 का रहा है.